अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या

अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के इसहुल गांव निवासी विवाहिता श्वेता विश्वकर्मा की उसके पति चंद्रभान विश्वकर्मा ने ही गला घोंटकर हत्या की थी। बहनोई के साथ पत्नी का नाजायज संबंध होने के शक में उसने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गया था। 

पुलिस ने शुक्रवार को पंचवनिया तिराहे से उसके पकड़ा। चकिया कोतवाली में सीओ प्रीति तिवारी ने घटना का खुलासा किया। 

इस सम्बन्ध में सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित ने जुर्म कुबूल किया है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि पत्नी उसके शराब पीने और गुटखा-पान खाने से नाराज रहती थी। इसको लेकर रोज घर मे किचकिच होती थी। पत्नी का बहनोई के साथ नाजायज रिश्ता होने का भी शक था। दोनों को फोन पर बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस पर बहनोई को भी डांट फटकार लगाई थी। 

मंगलवार को घर पहुंचा और पत्नी से खाना मांगा तो उसने सिर्फ चावल-दाल बनाने की बात कही। सब्जी न बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी को बेड पर गिराकर गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जला दिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से विवाहिता की मौत की पुष्टि हुई थी।

मायकेवालों ने भी पति समेत चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपितों को पकड़ने में जुटी थी। पति की गिरफ्तारी के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गयी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story