चंदौली में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल, मचा कोहराम
सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुवा नरहन गांव निवासी रामनरेश पाल (50) अपनी पत्नी मीना देवी (46) को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही चंधासी के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े। रामनरेश पिकअप में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पिकअप चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल पति-पत्नी को अस्पताल भेजवाया। हालांकि रामनरेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पत्नी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।