होम्योपैथिक चिकित्सक का कार सवारों ने किया अपहरण, खोजबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव के समीप सोमवार की रात कार सवार बदमाश होम्यौपैथिक चिकित्सक रामगढ़ के अमरेश मौर्या को जबरन बैठाकर फरार हो गए। इसकी सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस नाकेबंदी कर अपहर्ताओं व चिकित्सक का पता लगाने में जुटी है।
रइया रामगढ़ निवासी अमरेश्वर कुशवाहा की चहनियां बाजार में होम्योपैथिक की डिस्पेंसरी है। सोमवार की रात नौ बजे डिस्पेंसरी बंद कर बाइक से घर के लिए निकले। लक्ष्मणगढ़ गांव के समीप पहुंचे तभी कार से कुछ पीछे से आए और ओवरटेक कर बाइक रोक दी। इसके बाद चिकित्सक को जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।
ग्रामीणों के जरिए इसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। चिकित्सक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर अपहर्ताओं व चिकित्सक की तलाश में जुट गई है।
एसओ उदयप्रताप सिंह ने बताया कि अपरहण का मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी तहरीर नहीं दी गई है। सूचना के बाद पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।