सड़क हादसे में होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत, मचा कोहराम 

सड़क हादसे में होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत, मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेड़हा गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार वाहन के धक्के से बाइक सवार होम्योपैथिक चिकित्सक की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इलिया थाना क्षेत्र के मनकपड़ा गांव निवासी रमाकांत मौर्य (60) कस्बा स्थित मानव सेवा केंद्र में होम्योपैथिक चिकित्सक थे। बुधवार को आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से केंद्र जा रहे थे। लेहड़ा गांव के समीप किसी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं होम्योपैथिक चिकित्सक की भी मौत हो गई। 

सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर बाइक के नीचे लहूलुहान होम्योपैथिक चिकित्सक पर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। हादसे की जानकारी होते की परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एसओ रामउजागीर ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story