तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई, युवक की मौत, एक घायल
प्रसहटा निवासी कार सवार चहनियां की ओर जा रहे थे। जैसे ही निदिलपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। घटनास्थल पर लोग जुट गए।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो कार में दो लोग घायलावस्था में मिले। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां दीपक यादव (19) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल यादव का इलाज चल रहा है।
घायल के अनुसार कार गांव के ही अनिल की है। वही कार चला रहा था, लेकिन घटना के बाद अचानक लापता हो गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।