कोरोना काल में सीनियर सिटिजन की मदद को जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Senior Citizen heelpline
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस पर फोनकर सीनियर सिटिजन अपन पेंशन, भरण-पोषण समेत अन्य समस्याएं बता सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से नियुक्त फील्ड अधिकारी उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। 

सरकारी कामकाज पर कोरोना का असर पड़ा है। ऐसे में लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। खासतौर से वरिष्ठजन को तो तमाम तरह की मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। कोरोना काल में उन्हें कहीं आने-जाने की भी मनाही है। ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकार आगे आ गई है। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है। इस पर फोनकर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर में समस्याएं नोट होने के बाद जिले के समाज कल्याण विभाग को भेजी जाएगी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को राहत दिलाना होगा। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने अमन पाठक को फील्ड अधिकारी नियुक्त किया है। उनका मोबाइल नंबर 7518163830 है। इस पर फोनकर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं।

समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने कहा, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर फोनकर वरिष्ठजन अपनी समस्याएं बता सकते हैं। इसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story