जिले में ब्लैक फंगस के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सर्जन व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम नियुक्त
चंदौली। कोरोना की चुनौती के बाद जिले में अब ब्लैक फंगस पांव पसारने लगा है। आधा दर्जन से अधिक मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मरीजों का इलाज बीएचयू में कराया जा रहा। यहीं उनमें ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि भी हुई। स्वास्थ्य विभाग ने चुनौती को देखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सर्जन और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम नियुक्त करने के साथ ही अलग आपरेशन थियेटर भी बनाया जा रहा है। यहां मरीजों का आपरेशन किया जाएगा।
जिले में लगभग आधा दर्जन मरीज मिले हैं। उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। हालांकि बीएचयू में भी मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कभी भी बेड फुल हो सकता है। इसके बाद ब्लैक फंगस मरीजों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज करना होगा। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में दो आंख व दो कान, नाक व गला के सर्जन की नियुक्ति कर दी है।
इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी लगाई गई है। जिले में दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार करेगी। वहीं दूसरी टीम चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में रहेगी। जिला अस्पताल में एक ओटी भी तैयार किया जा रहा है। बीएचयू में बेड फुल होने के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों का यहीं आपरेशन किया जाएगा।
सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस के आधा दर्जन से अधिक मरीज मिल चुके हैं। मरीजों का इलाज बीएचयू में चल रहा है। हालांकि स्थानीय स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। ताकि ऐसे मरीजों का उपचार किया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।