चंदौली के धानापुर के बड़ौरा गांव के समीप गंगा नदी में उतराए मिले आधा दर्जन शव, छानबीन में जुटा प्रशासन

चंदौली के धानापुर के बड़ौरा गांव के समीप गंगा नदी में उतराए मिले आधा दर्जन शव, छानबीन में जुटा प्रशासन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर गंगा नदी में आधा दर्जन शव उतराय मिले। इससे हडकंप मच गया। शवों से दुर्गंध आ रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि ये शव कई दिनों पहले ही प्रवाहित कर दिए गए होंगे। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शवों के बारे में छानबीन की जा रही है। 

बड़ौरा गांव के समीप गंगा नदी में दोपहर के वक्त आधा दर्जन शव गंगा में उतराए मिले। इसमें कुछ बहकर किनारे लग गए। वहीं कुछ पानी में तैरते दिखे। इनसे भीषण दुर्गंध उठ रही थी। फिलहाल मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंच गए हैं। जेसीबी मंगाकर शवों को गंगा किनारे गड्ढा खोदवाकर दफन कराया जाएगा।

नदी के तरफ गए लोगों ने शवों को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना के बाद काफी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गए। एक साथ इतने अधिक शवों को लेकर लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को फोनकर अवगत कराया। गांव में अधिकारियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। 

आशंका जताई जा रही है कि बिहार अथवा समीपवर्ती जनपदों से गंगा में प्रवाहित किए गए कोरोना मरीजों के शव गंगा में बहकर यहां तक पहुंचे हैं। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। शवों के बारे में पूरी जानकारी की जाएगी। आसपास के जनपदों के प्रशासन से भी संपर्क किया जाएगा। इस तरह के मामले सामने आने पर लोग तत्काल प्रशासन को सूचित करें। ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story