शासन ने चंदौली एडीएम न्यायिक को किया निलंबित, निर्वाचन कार्य में मिली थी लापरवाही 

SUSPENDED
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निर्वाचन कार्य में लापरवाही चंदौली के एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी को भारी पड़ी। शिकायत मिलने के बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त की रिपोर्ट पर शासन आगे की कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर शासन ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निलंबित कर दिया है।

अनिल कुमार त्रिपाठी की लगभग एक साल पहले जिले में तैनाती हुई थी। उन्हें एडीएम न्यायिक का कार्यभार सौंपा गया था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए आरओ बनाया गया था। इस दौरान तमाम तरह गी गड़बड़ियां सामने आई थीं। नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची में कई के नाम गायब थे। वहीं प्रतीक चिह्न आवंटन में भी कमियां उजागर हुईं। 

इसको लेकर प्रत्याशियों में नाराजगी थी। किसी ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर कर दी। इस पर शासन ने एडीएम को निलंबित करने की कार्रवाई की है। एडीएम के निलंबन की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story