डीडीयू जंक्शन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, नई दिल्ली हावड़ा रूट बाधित
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के समीप बड़ा रेल हादसा सामने आया है, पटरी टूटने से मालगाड़ी डिरेल हुई है। जिससे मालगाड़ी पर लदा 8 कन्टेनर पलट गया। वहीं इस घटना से नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट का डाउन मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। जिसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई फिलहाल आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुँच रेस्क्यू में जुटे है।
बता दें कि, बुधवार की सुबह राजकोट से कन्टेनर लेकर सियालदह डिवीजन के काशीपुर स्टेशन जा रही मालगाड़ी अचानक डिरेल होकर पटरी से उतर गई। जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 8 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. जिसमें टाइल्स समेत भारी मात्रा में लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे करोड़ो की क्षति का आंकलन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया। आरपीएफ व रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रोशन, एडीआरएम 2 अतुल कुमार,आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा, सहायक कमांडेंट हरि नारायण राम समेत परिचालन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
इस हादसे में करीब 70 मीटर रेल की पटरी टूट गई है। साथ ही साथ पोल और ओएचई वायर भी क्षतिग्रस्त हुए ऐसे में रिवर्सेबुल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है। ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों को लखनऊ मण्डल के स्टेशनों से रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना बनाई गई इसके अलावा प्रयागराज से आ रही ट्रेनों को व्यासनगर के बाद रिवर्सल होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।
इस दौरान 02872 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस ,02802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,05956 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल ,12350 आनंद विहार स्पेशल जहां ताह खड़ी है।
इस संबंध में सीनियर डीओएम जरनल मोहम्मद इकबाल ने बताया कि प्रयागराज-डीडीयू के बीच डाउन मेन लाइन पर्सलगुड्स ट्रेन का डिरेलमेंट हो गया जिसमे 8 बोगी डिरेल हुआ है जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया लेकिन ट्रेनों का रूट लखनऊ मंडल से डायवर्ट कर संचालित किया गया है। फिलहाल इसे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है.घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।