ट्रैक्टर ट्राली से दबकर छात्रा की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा गांव के समीप मंगलवार को चहनियां की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से कक्षा नौ की छात्रा की गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोग निजी वाहन से घायल छात्रा को लेकर सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सकलडीहा-चहनियां मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
सूचना के बाद पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़कर थाने ले आई और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग मानें और चक्काजाम समाप्त किया।
मनिहरा गांव निवासी विक्रमा प्रसाद की पुत्री रिंकी सकलडीहा इंटर कालेज में नौवीं की छात्रा है। मंगलवार को घर से साइकिल से अंग्रेजी की परीक्षा देने कालेज जा रही थी। गांव से बाहर सड़क पर पहुंचते ही चहनियां की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन बालिका को लेकर सीएचसी सकलडीहा पहुंचे।
चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने मनिहरा गांव के समीप सकलडीहा-चहनिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण मार्ग पर बालू व मिट्टी लादकर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्राली का संचालन रोकने की मांग कर रहे थे।
सूचना के बाद एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। इससे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त किया। करीब डेढ़ घंटे बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।