गैंगस्टर की 38 लाख की सपंत्ति जब्त, कार्रवाई से मची खलबली 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले प्रभावी कार्रवाई की है।गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अपराधियों की 38 लाख की संपत्ति जब्त की है।इससे अपराधियों में खलबली मची है। 

एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की बदौलत अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है। फतेहपुर जिले के खागा थाना के अमाव गांव निवासी इरशाद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित है। उसने अपराध से 37 लाख की संपत्ति अर्जित की। 

इसमें 32 हजार रुपये मूल्य की पल्सर बाइक, 2.30 लाख की कार, 19.70 लाख रुपये मूल्य की ट्रक, 10.70 लाख की इनोवा कार, 4.10 लाख की ट्रक के साथ ही शहाबगंज थाना के हरिपुर निवासी अजीत जायसवााल ने शराब तस्करी में वांछित है। उसने अपराध से 52500 रुपये की संपत्ति अर्जित की। इसी तरह सैयदराजा थाना के कांटा गांव निवासी हृदय प्रसाद ने 37 हजार 500 रुपये की बाइक अपराध की कमाई से खरीदी थी। पुलिस ने अवैध तरीके अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे अपराधियों में खलबली मची है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story