गैंगस्टर व गांजा तस्कर गिरफ्तार, चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली दोहरी सफलता
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दोहरी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर के आरोपित व गांजा तस्कर को पकड़ा। गैंगस्टर आरोपित की काफी दिनों से तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद चालान कर दिया।
कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर नौ सुभाष नगर निवासी कमला प्रसाद वर्मा पिछले काफी दिनों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। कई बार उसे पकड़ने के लिए दबिश दी गई, लेकिन फरार हो गया। सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित सदर कचहरी के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में हैं।
इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वहां से सरकने लगा, लेकिन सर्विस रोड के दोनों तरफ घेरेबंदी कर खड़े पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे धर-दबोचा। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक रामदरश यादव, हेड कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल अंशुमान व शिवनाथ अग्रहरि शामिल रहे।
इसके अलावा कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय की टीम ने बिछियां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप शातिर तस्कर को 750 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। शातिर तस्कर की पहचान बिछियां गांव निवासी काशीनाथ मिश्रा के रूप में हुई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआइ विवेक त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सुनील यादव व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।