सैयदराजा थाने का वांछित गैंगेस्टर का आरोपी सत्येंद्र गिरफ्तार
चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर आरोपित फेसुड़ा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार राय को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की। इसके बाद चालान कर दिया गया। पिछले काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि सत्येंद्र राय पिछले काफी दिनों से अापराधिक गतिविधियों से संलिप्त रहा। कई गंभीर अपराधों में उसकी संलिप्तता जाहिर होने के बाद गैंगस्टर के तहत निरूद्ध किया गया था। हालांकि वह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित फिलहाल अपने गांव में हैं और कहीं भागने की फिराक में है। इस पर सुबह गांव पहुंचकर घेरेबंदी कर ली गई। वहीं उसके घर से पकड़ लिया गया।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि उससे विस्तृत पूछताछ की गई है। इससे गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार पाल, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह व कांस्टेबल शिवा सोनकर शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।