एक जून से जिले के 12 बूथों पर युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका 

VACCINATION
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में एक जून से 18 से 44 साल के युवाओं को 12 बूथों को कोरोना का टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए प्लानिंग कर ली है। नौकरीपेशा लोगों की सुविधा के लिए कार्यस्थल के समीप बूथ बनाए गए हैं। वहीं नगरीय और ग्रामीण इलाके के लोगों का भी ध्यान रखा गया है। बिना पंजीकरण वालों को भी बूथों पर टीका लगाया जाएगा। हालांकि पंजीकरण कराने वाले व पहले पहुंचने वाले 50 लोगों को पहले टीका लगवाने का मौका मिलेगा। 

न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकार, बैंककर्मियों, सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए सदर कचहरी, पीडीडीयू नगर कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा व चकिया तहसील परिसर में बूथ बनाए जाएंगे। यहां लाभार्थियों का आन द स्पाट पंजीकरण होगा। नगरीय क्षेत्र के लिए पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर, सेंट्रल रेलवे पीडीडीयू नगर व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में बूथ बनेगा। नगरीय क्षेत्र के नजदीक रहने वालों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में बूथ बनेगा। 

ग्रामीण इलाके के लोगों के टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां और चकिया में बूथ बनाया जाएगा। सभी केंद्रों पर नियमित 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए अभिभावक स्पेशल सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। यहां ऐसे अभिभावकों को टीका लगेगा, जिनके बच्चों की उम्र 12 साल से कम है। उन्हें अपने बच्चों का उम्र प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लाना होगा। जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि एक जून से 18 से 44 साल की आयु वालों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए नगरीय व ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में बूथ बनाए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story