फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी व सरकारी सुविधाएं दिलाने के नाम पर जालसाजी, पुलिस ने किया भंडाफोड़, जालसाज फरार 

फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी व सरकारी सुविधाएं दिलाने के नाम पर जालसाजी, पुलिस ने किया भंडाफोड़, जालसाज फरार 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर जनपद समेत आसपास के 12 जिलों में नौकरी और सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जालसाजी का पर्दाफाश किया है। पंफ्लेट, महिला कार्ड व ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन योजना के लिए पंजीकरण फार्म बरामद किया। संचालक अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में इसके बाबत जानकारी दी। लोगों से ऐसे गिरोहों से सचेत रहने की अपील की।   

उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली के बसिला गांव निवासी चंद्रशेखर मौर्या ने निशांत समाज कल्याण फाउंडेशन नामक फर्जी कंपनी बनाई है। इसके नाम पर लोगों को ठग रहा है। जालसाज ने कंपनी में काम करने के लिए जनपद स्तर पर जिला प्रभारी, ब्लाकों में सुपरवाइजर व गांवों में महिला मित्रों की नियुक्ति की। कंपनी के शासन-प्रशासन से अधिकृत होने का दावा कर लोगों का भरोसा जीत लिया। उसने ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन नाम की फर्जी योजना भी संचालित कर दी। इसका लाभ दिलाने के लिए गांव में सदस्य बनाए गए। महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी नैपकीन, साल में दो बार स्वास्थ्य जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, स्वरोजगार के लिए लघु व कुटीर उद्योग लगाने को लोन दिलाने का झांसा देकर प्रति सदस्य 20 रुपये शुल्क वसूला गया। 

कंपनी संचालक ने जिला प्रभारी को 42 हजार, सुपरवाइजर को 25 हजार व महिला मित्र को 10 हजार रुपये मानदेय देने का वादा किया था। महिला मित्रों ने महिलाओं से कुल 1 लाख 3 हजार रुपये वसूले थे। संचालक ने पैसे अपने खाते में जमा करा लिए। महिलाओं को न तो कोई सामग्री दी गई और न ही कर्मियों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नसीब हुई। बताया कि जिले के साथ ही आसपास के 12 जिलों में रैकेट चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है। दूसरे जिलों से संपर्क साधा जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story