अवैध निर्माण पर चला वन विभाग का बुल्डोजर, विरोध पर अधिकारियों ने दिखाई सख्ती

अवैध निर्माण पर चला वन विभाग का बुल्डोजर, विरोध पर अधिकारियों ने दिखाई सख्ती
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। वन विभाग की टीम ने बुधवार को वनभूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बुल्डोजर से तिवारीपुर में कई लोगों ने निर्माण ढहाए गए। इससे खलबली मची रही। ग्रामीणों ने विरोध कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों के सख्त रुख के आगे उनकी एक न चली। 

जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर डीएफओ दिनेश सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की है। टीम का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान, वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान तथा उड़ाका दल प्रभारी चंद्रकेश तिवारी भारी संख्या में महिला और पुरुष वनकर्मियों के साथ तिवारीपुर पहुंचे। एक- एक कर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण कार्यों एवं पक्के पिलरों पर बुल्डोजर चला। इसको लेकर दो जगह कड़ा विरोध किया गया, लेकिन वन विभाग की टीम और पुलिस की सख्ती से अभियान को प्रभावित करने वाले भाग निकले।

सबसे पहले वन विभाग की टीम ने तिवारीपुर बाजार में मोहम्मद आजाद अंसारी का अवैध निर्माण गिराया। इसके बाद शमशाद आलम के पक्के निर्माण को अवैध बताते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कुछ समय के लिए माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। गृहस्वामियों का कहना था कि हम लोगों की भूमिधरी जमीन है। नापी के लिए तहसीलदार के यहां प्रार्थना पत्र दिया है। जब तक निर्णय नहीं आ जाता, तब तक विभाग कोई कार्रवाई न करे। बात को अनसुनी करते हुए अधिकारियों ने वन भूमि के दायरे में आने वाले पीलर समेत दीवारों को जेसीबी से गिराना शुरू कर दिया। इसके बाद गिरिजाशंकर पांडे के अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया।

अभियान के दौरान 100 से अधिक अवैध ढंग से लगाई गईं झोपड़ियां भी ध्वस्त कर दी गईं। टीम में वन दारोगा ओंकारनाथ शुक्ला, वीरेंद्र पांडेय, गुरुदेव सिंह यादव तथा महिला वनरक्षक अनीता यादव, रुचि पटेल के अलावा वनरक्षक राजकुमार, सद्गुरु वर्मा, निर्भय सिंह, आदित्य सिंह, प्रसिद्ध, सचिन पांडे, गौरव चंद्रशेखर, शिवपाल चौहान के अलावा कई रेंजों के वाचर भी मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story