ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिए जिले में 12 जून को होगा मतदान, डीएम ने जारी की अधिसूचना
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद जिले की ग्राम पंचायतों में वार्ड मेंबर, बीडीसी व प्रधान के पद रिक्त हैं। इन पदों पर चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके अनुसार 12 जून को मतदान होगा। वहीं 14 को मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
छह जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ब्लाक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसी दिन नामांकन के बाद पर्चों की जांच होगी। सात जून को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। 12 जून को जिले में मतदान होगा। वहीं 14 को मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे। जिले में बीडीसी के दो, ग्राम प्रधान के एक व पंचायत सदस्य के 2778 पद रिक्त हैं। सभी पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
पंचायत सदस्यों का चुनाव न होने की वजह से ग्राम पंचायतों का गठन अधर में लटका है। जिले में ऐसी 268 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें पंचायत सदस्यों की संख्या दो-तिहाई से कम है। इसके चलते ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के बाद भी उन्हें शपथ नहीं दिलाई जा सकी है। प्रधान जब तक शपथ नहीं लेंगे, तब तक प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार नहीं मिलेंगे। इसकी वजह से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, आरओ की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव को पारदर्शितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।