तीसरी लहर के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाने व बच्चों का आंकड़ा जुटाने का कमिश्नर ने दिया निर्देश
चंदौली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिले में चल रही तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं अस्पतालों में पीडियाट्रिक वार्ड बनाने और बच्चों का आंकड़ा जुटाने का निर्देश दिया। डीएम ने शासन के मानक के अनुरूप सभी अस्पतालों में मुकम्मल प्रबंध कराने का भरोसा दिलाया।
मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा चल रही है। ऐसे में पूरी तरह से अलर्ट रहें। अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएं। यहां सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। ताकि इलाज में किसी तरह की परेशानी न आने पाए। जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को बीएचयू भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाएं। सटीक प्लान की बदौलत तीसरी लहर को मात दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों को चिह्नित करें। उन्हें दवा का वितरण किया जाए। वहीं उनके स्वास्थ्य की निगरानी कराई जाए। ग्रामीण इलाकों में आरटीपीआर टेस्ट बढ़ाएं। ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी न होने पाए।
एमएलसी एके शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर आने वाले बाहरियों की स्क्रीनिंग कराई जाए। अधिक संक्रमितों वाले मोहल्लों व गांवों में विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन कराया जाए। यह प्रक्रिया लगातार चलाई जाए। डीएम संजीव सिंह ने बताया कि जिले में पांच एल-टू अस्पताल संचालित हो रहे हैं।
वहीं 33 वेंटिलेटर भी चालू हैं। कोविड चिकित्सालयों में बेड, आक्सीजन आदि की कमी नहीं है। तहसील स्तर पर टीमों का गठन कर अब तक 9235 लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है। बैठक में मुगलसराय विधायक साधना सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।