घर-घर पहुंचाया जाएगा अनाज, 106 नोडल अफसर करेंगे खाद्यान्न वितरण की निगरानी
चंदौली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पांच से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘अन्न महोत्सव’ को सफल बनाने में महकमा जुटा है। इस बार छूटे लाभार्थियों के घर-घर अनाज पहुंचाने की तैयारी है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए न्याय पंचायतवार 106 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से बात करेंगे। इसके प्रसारण के लिए कोटे की दुकानों पर एलईडी टीवी लगाई जाएगी।
शासन की मंशा के अनुरूप पांच से 31 जुलाई तक खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इस दौरान जो लाभार्थी राशन लेने से वंचित रह जाएंगे, उनके घरों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने की योजना बनाई गई है। बैग में भरकर अनाज लाभार्थियों को दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। जिले में 20 हजार बैग पहुंच गए हैं। डीएम ने एसडीएम, आपूर्ति, विपणन, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग समेत अन्य विभागों के कुल 106 अधिकारियों को नोडल बनाया है। उन्हें खाद्यान्न वितरण की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
विशेष अभियान के शुभारंभ के दौरान प्रत्येक कोटे की दुकान पर 100 कार्डधारकों को इकट्ठा करना होगा। लाभार्थी पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण देखेंगे। वहीं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। शत-प्रतिशत कार्डधारकों को खाद्यान्न दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।