बिना लाइसेंस संचालित हो रही थी फूड फैक्ट्री, 1.87 लाख का खाद्य पदार्थ सील
चंदौली। होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने बुधवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित इनर्जी फूड की फैक्ट्री में छापेमारी की। बिना लाइसेंस संचालित हो रही फैक्ट्री में मौजूद 1.87 लाख रुपये मूल्य का खाद्य पदार्थ सील कर दिया। वहीं मिलावट की आशंका पर सेवई के तीन नमूने इकट्ठा किए। छापेमारी से हडकंप मचा रहा।
बुधवार को खाद्य विभाग को सूचना मिली कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इनर्जी फूड फैक्ट्री बिना लाइसेंस के संचालित हो रही है। यहां मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा है। इस पर अभिहित अधिकारी आरएल यादव के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की।
इस दौरान फैक्ट्री संचालक से लाइसेंस की कापी मांगी लेकिन वह नहीं दिखा सका। सेवई की जांच में भी मिलावट की आशंका जताई गई। इस पर तीन सैंपल लिए गए। वहीं फैक्ट्री में रखा गया 1.87 लाख रुपये मूल्य का खाद्य पदार्थ सील कर दिया। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट में यदि मिलावट की पुष्टि हुई तो फैक्ट्री संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक को बिना लाइसेंस लिए खाद्य पदार्थों का उत्पादन शुरू न करने की हिदायत दी गई। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकात बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल, विनय कुमार शाही मौजूद रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।