गंगा में नहाते समय पांच किशोर डूबे, मल्लाहों ने तीन को बचाया

गंगा में नहाते समय पांच किशोर डूबे, तीन को बचाया दो लापता
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ गंगा में नहाते वक्त मंगलवार की दोपहर बेलापुर (समूदपुर) गांव के पांच किशोर डूब गए। आसपास मौजूद मल्लाहों ने तीन को तो बचा लिया, लेकिन दो अभी भी लापता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों का पता लगाने में जुटी है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। स्वजन व ग्रामीण बलुआ गंगा घाट पर पहुंच गए। सभी अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं। 

बलुआ थाना क्षेत्र के बेलापुर निवासिनी फेकना देवी की मंगलवार को मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव के लोग बलुआ गंगा घाट पहुंचे थे। इसी दौरान घरवालों के साथ आए रवी, दीनदयाल, राहुल, किशन और महेश गंगा में नहाने लगे। देखते ही देखते पांचों पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने किशोरों को डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। 

आसपास मौजूद मल्लाह बिना समय गंवाए गंगा में कूद पड़े। मल्लाहों ने दीनदयाल, राहुल व किशन को तो बचा लिया, लेकिन रवी (14) और महेश (16) गहरे पानी में समा गए। उनका पता नहीं चल सका। इससे कोहराम मच गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर बलुआ थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों का पता लगाने में जुटी रही। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। महेश के पिता वीरेंद्र राम होमगार्ड हैं। वहीं रवी के पिता केदार राम मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद परिजनों के साथ ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। महिलाओं के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story