पांच प्रेक्षक विधानसभा चुनाव में करेंगे निगरानी, लोग निर्वाचन संबंधी समस्या को लेकर कर सकते हैं बात

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जिले में चुनाव की निगरानी के लिए पांच प्रेक्षकों को भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से प्रेक्षकों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही लाइजन अफसरों को लगाया गया है। प्रेक्षकों ने मिलने का समय निर्धारित किया है। लोग उनसे मिलकर निर्वाचन संबंधी समस्या बता सकते हैं, अथवा चुनाव से जड़े अन्य बिंदुओं की जानकारी दे सकते हैं। उनके नंबर पर फोन कर बात की जा सकती है।

 

मुगलसराय विधानसभा के लिए तमिलनाडु कैडर के 2000 बैच के आईएएस अनिल मेश्राम को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। वे रेलवे के गोदावरी हाउस के सूट नंबर एक में ठहरे हुए हैं। उनसे मिलने का समय सुबह 10:30 से 11:30  बजे तक है। उनका मोबाइल नंबर 6387556619 है। लाइजन अफसर के रूप में जलनिगम एक्सईएन हेमंत सिंह को लगाया गया है। उका मोबाइल नंबर 9473942683 है। सकलडीहा विधानसभा में सामान्य प्रेक्षक के तौर पर पंजाब कैडर के 2015 बैच के आईएएस अफसर करनैल सिंह को भेजा गया है। उनका मोबाइल नंबर 6387562122, 9452632914 है। उनके लाइजन अधिकारी आयुक्त वाणिज्यकर खंड-एक का प्रवीण कुमार सिंह हैं। उनका नंबर 7235003353 है। सैयदराजा विधानसभा में तमिलनाडु बैच के 2005 बैच के आईएएस बी शांथा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर- 9452632914, 8957231414 है। उनका मिलने का समय दोपहर 12:00 से 02:00  बजे तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (चंदौली) है। उनके लाइजन अफसर नकलूप खंड के एक्सईएन सलील कुमार हैं। उनका मोबाइल नंबर 9454414780 है। सुरक्षित चकिया विधानसभा के लिए उड़ीसा कैडर के 2001 बैच के आईएएस डीवी स्वामी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9452943738 है। मिलने का समय व स्थान शाम 04:30 से 05:30 बजे कर कलेक्ट्रेट सभागार है। उनके लाइजन अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबंधन चंदौली हैं। उनका मोबाइल नंबर 9412884001 है। 

व्यय प्रेक्षक प्रत्याशियों के खर्च की करेंगे निगरानी 
2002 बैच के आईएएस व भारतीय सिविल लेखा सेवा व नीति आयोग के निदेशक संतोष कुमार को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 8957222422 है। मिलने का समय व स्थान सुबह 11:00 से दोपहर एक बजे तक गोदावरी गेस्ट हाउस (रेलवे) सूट नंबर-तीन पीडीडीयू नगर है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story