शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला
चंदौली। नगर के पुरानी बाजार स्थित जनरल स्टोर में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बावजूद फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। दुकानदार व आसपास के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
नगर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 15 निवासी संजय अग्रहरि की घर में ही जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार की शाम दुकान बंदकर घर के अंदर खाना खाकर सोने चले गए। देर रात शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से धुआं उठता देख परिवार व आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। संजय ने दुकान का शटर उठाया तो आग की तेज लपटें निकल रही थीं। लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। हालांकि दमकल नहीं पहुंचा। लोगों ने निजी सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार की मानें तो काफी नुकसान हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।