किराना होलसेल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर नष्ट

किराना होलसेल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर नष्ट
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर के शाहकुटी स्थित किराना की होलसेल दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान के सामने खड़ी एक बाइक भी जल गई। फायरब्रिगेड की पांच टीमों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। 

सैयदराजा नगर के रहने वाले विकास गुप्ता का शाहकुटी में मकान में है। इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराना होलसेल की दुकान है। उन्होंने सरसों, रिफाइन, चाल, चीनी, अरहर आदि का गोदाम बनाया है। जिले में फुटकर दुकानदारों को इसकी सप्लाई करते हैं। घड़ी डिटर्जेंट के डीलर भी हैं। हालांकि व्यापारी का परिवार सैयदराजा रहता है। गोदाम और मकान की देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त किया है।

शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। पड़ोसियों ने धुआं निकलता देखा तो शोर मंचाना शुरू किया। मकान के ऊपरी मंजिल पर सो रहा कर्मचारी भागकर नीचे आया। उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, आग ने विकराल रूप ले लिया। पांच दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब तक लाखों का सामान और बाइक आग की भेंट चढ़ गई। वहीं रिफाइंड और तेल सड़क पर बहने की वजह से राहगीरों के लिए मुश्किल बढ़ गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story