शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जला

chandauli news
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा नगर के वार्ड संख्या 11 निवासी सुजीत केशरी के इलेक्ट्रानिक की दुकान में शुक्रवार की भोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने दुकानदार व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम के न पहुंचने की वजह से लोगों को अथक प्रयास कर खुद आग बुझानी पड़ी। 

सुजीत गुरुवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की भोर में अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान धूं-धूकर जलने लगा। दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने तत्काल दुकानदार और पुलिस को इसकी सूचना दी। दुकानदार भागकर पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर खोला तो आग की तेज लपटें निकल रही थीं। लोगों ने अथक प्रयास कर किसी तरह आग बुझाया। 

दुकानदार के अनुसार दुकान में रखा एक फ्रिजर, दो फ्रीज, छह कूलर, तीन अलमारी और दो बेड के साथ कई कुर्सी मेज जलकर नष्ट हो गए। बताया कि अगलगी में लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story