झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, शादी का सामान जला, गृहस्वामी झुलसा
चंदौली। शहाबगंज थाना के जेंगुरी गांव में रविवार की रात राजेश कुमार के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। इससे घर में पुत्री की शादी के लिए रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने में गृहस्वामी भी झुलस गया। शहाबगंज पीएचसी में उसका इलाज कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोए हुए थे। देर रात अचानक घर मे आग लग गई। गर्मी महसूस होने पर सभी जग गए। राजेश ने बाहर निकल कर देखा तो गोशाला से आग की लपटें निकल रही थीं। देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई।
शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। जब तक लोग आग बुझाते तब तक घर में रखा खाद्यान्न, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई व नकदी जलकर राख हो गया। आग बुझाने में गृहस्वामी भी आंशिक रूप से झुलस गया।
राजेश की पुत्री नेहा की शादी जून माह के पहले सप्ताह में होनी थी। इसके लिए आभूषण व कपड़े आदि सामान खरीदकर घर में रखा गया था। अगलगी की घटना में शादी का सामान भी जल गया। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को विवश है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।