रिहायशी इलाके में चल रही नमकीन फैक्ट्री के बायलर में लगी आग, आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मि‍यों से हुई अभद्रता  

Fir in Chandauli Namkeen Factory
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुग़लसराय थाना अंतर्गत डांडी इलाके में स्थित नमकीन फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ आग लगने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री का गेट खुलवाना चाहा तो पहले काफी देर तक गेट को नहीं खोला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद जब गेट फांदकर दमकल कर्मी आग बुझाने पहुंचे तो फैक्ट्री के कर्मचारि‍येां ने उनके साथ अभद्रता कर दी। फैक्‍ट्री के गेट पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल प्रभारी, चंदौली का बोर्ड लगा हुआ है। इस दौरान फायर सर्विस के कर्मियों ने गली से हीबॉयलर की आग पर काबू पा लिया लेकिन अंदर की स्थिति की जायज़ के लिए उन्हें गेट को लांघकर अंदर जाना पाड़ा। 

चंदौली जनपद में रिहायशी इलाके में नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हड़कंप का कारण आग लगने के बाद भी फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों का काफी देरतक दरवाज़ा न खोलना रहा। पुलिस और फायर सर्विस के कर्मियों के बाहर खड़े होने के बावजूद काफी देरतक जब दरवाज़ा नहीं खोला जा सका तो दमकल कर्मी आग बुझाने के लि‍ये गेट फांदकर अंदर गये। जहां मौजूद फैक्‍ट्री कर्मचारि‍यों ने दमकल के कर्मचारि‍यों के साथ जमकर अभद्रता की। 

इस सम्बन्ध में स्थानीय निवासी रामचंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी सोए हुए थे अचानक आवाज़ हुई तो देखा गया कि आग लगी हुई है नमकीन फैक्ट्री में। बीजुलियाबीर गांव में लगी यह फैक्ट्री खतरे की घंटी है लेकिन सरकार की लापरवाही से यहाँ रिहायशी इलाके में यह चल रही है। वहीं एक अन्य व्यक्ति कैलाश ने बताया कि आवाज़ के साथ ऊपर लगी टंकी (बायलर) में आग लग गयी। हम लोगों के घरों में कार्बन और राखी आती है। कई बार इन्हे दिखाया गया पर ये हटा नहीं रहे हैं। 

वहीं मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के अधिकारी मुन्नी सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिली थी। बायलर में आग लगी हुई है लेकिन ये गेट नहीं खोल रहे। हमने इसपर आला अधिकारियों को सूचित कर दिया है पर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। हमने बाहर से मशक्कत के बाद आग बुझा ली है पर अंदर क्या स्थिति है इसके लिए अंदर जाना होगा लेकि‍न अभी तक गेट नहीं खोला गया है जिससे स्थिति संदिग्ध और भयावह बनी हुई है। 

ताज़ा जानकारी के अनुसार फायर सर्विस के अधिकारियों को गेट लांघ कर अंदर जाना पड़ा इसके बाद गेट खुला लेकिन फिर भी अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस और फायर सर्विस के कर्मियों संग अभद्रता की गयी।

देखें तस्वीरें 

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

Fir in Chandauli Namkeen Factory

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story