प्रशिक्षण में अनुपस्थित 75 मतदान कार्मिकों पर होगी FIR
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। शनिवार को दूसरे दिन भी 75 कार्मिक अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को 59 कार्मिक गायब थे। ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करने का मन बनाया है। अनुपस्थित कार्मिकों को दूसरे दिन प्रशिक्षण में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यदि कार्मिकों की लापरवाही जारी रही तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 9436 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर में चल रही है। प्रशिक्षण प्रभारी कार्मिकों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों की जानकारी दे रहे हैं। वहीं मतदान की बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं।
प्रशिक्षण प्रभारी पदमकांत शुक्ला ने कहा, पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी की है। इसके बारे प्रशिक्षम में समस्त जानकारी दी जा रही है। मतदान कार्मिक बूथों पर पहुंचने पर पूरी निष्पक्षता बरतें। प्रत्याशियों व मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू कराएं। मतदाताओं के नामों का सही ढंग से मिलान किया जाए। मतदाता सूची में नाम देखकर और निर्वाचन कार्ड का अवलोकन करने के बाद बूथों के अंदर जाने की अनुमति प्रदान करें। यदि कोई भी व्यक्ति मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करे तो तत्काल मजिस्ट्रेट को सूचित करें।
अंत में कार्मिकों को बैलट बाक्स को सील करने का तरीका बताया गया। हालांकि काफी संख्या में कार्मिक निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। शनिवार को 1576 कार्मिकों को बुलाया गया था लेकिन 75 अनुपस्थित रहे। इसमें 27 पीठासीन, नौ प्रथम मतदान अधिकारी, 20 द्वितीय मतदान अधिकारी और 21 तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं।
सीडीओ जितेंद्र नारायण ने बताया कि जो मतदान कार्मिक अनुपस्थित हैं, वे दूसरे दिन आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। अथवा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत उनके विरूद्ध एफआइआर कराई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।