राजदारी-देवदरी पर्यटक स्थल पर शराब पकड़े जाने पर वसूला जायेगा जुर्माना : जिलाधिकारी 

RAJDARI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ राजदारी-देवदारी पर्यटक स्थल पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए सतर्कता बरतते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजदरी-देवदरी गेट के अंदर शराब, खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर इत्यादि सामग्रियों को पूरी तरह तत्काल वर्जित किया जाय। 

इसके अलावा टिकट पर वापस आने के लिए तय समय निर्धारित हो। समय-सीमा के अंदर ही प्रवेश के लिए इजाजत दिया जाए। अधिक समय तक रहने वाले पर्यटक को दोबारा टिकट लेना होगा। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गेट के बाहर साइनिंग बोर्ड लगाकर प्रवेश के लिए अनुमन्य चीजों को लिखवाना सुनिश्चित करें। अल्कोहल पकड़े जाने पर पुलिस विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल पर महिलाओं व पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम तत्काल बनवाया जाए। जगह-जगह डस्टबिन रखा जाए इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर चालान की कार्रवाई भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए पर्यटक स्थल के अंदर भी पुलिस व्यवस्था लगातार भ्रमणशील रहेगी। कैंटीन की सुविधा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा वनाधिकारी को दिया गया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग किया जाए वाहनों पर अधिक संख्या में लोग न जाएं। बगैर हेलमेट, मास्क, ड्राइवरी लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात को ले जाना अति आवश्यक होगा। दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित न करने वाले लोगों को पर होगी कड़ी कार्रवाई। कोविड-19 गाइड़ लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 
        
बैठक के दौरान वनाधिकारी दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी चकिया, एडिशनल एसपी नक्सल सहित अन्य पुलिस विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story