टाटा मोटर्स के गोदाम में लगी भीषण आग, स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक, मची अफरातफरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पड़ाव स्थित टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। जब तक कर्मचारी कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर चंदौली व वाराणसी के दमकल पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जलकर नष्ट होने की आशंका है।  

vns

पड़ाव पर पुनीत आटोमोबाइल्स नाम से टाटा मोटर्स के कामर्शियल वाहनों का शो रूम है। शुक्रवार की शाम शो रूम के स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों ने साहस कर आधे-अधूरे उपकरणों के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। 


कर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन कर वाराणसी से भी दमकल की गाड़ियां बुलाईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story