किसान अब क्रय केंद्र पर 30 क्विंटल ही बेच सकेंगे अनाज, शासन ने बदली गाइडलाइन 

GENHU
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शासन ने गेहूं खरीद को लेकर गाइडलाइन में बदलाव किया है। अब किसान 30 क्विंटल गेहूं ही बेच सकेंगे। इससे बड़े किसानों के लिए अब परेशानी बढ़ गई है। अभी भी जिले में काफी संख्या में किसानों ने अपनी उपज क्रय केंद्रों पर नहीं बेची है। नंबर और टोकन लेने के बावजूद उन्हें बार-बार क्रय केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है। 

जिला खाद्य विपण अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर से पोर्टल में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अब एक किसान के नाम से अधिकतम 30 क्विंटल अनाज की खरीद का डाटा ही अपलोड किया जा सकता है। ऐसे में किसानों से इतनी मात्रा में ही अनाज खरीदने की बाध्यता है। जिले में अभी तक 7373 किसानों से 39,448.60 एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। 

इसमें क्रय एजेंसी विपणन शाखा ने सर्वाधिक 18171 टन व पीसीएफ ने 14432 टन अनाज खरीदा है। अब तक 79 करोड़ 75 लाख रुपये का अनाज खरीदा गया है। विभाग का दावा है कि 70 फीसद से अधिक किसानों को भुगतान हो चुका है। गाइडलाइन में बदलाव से गेहूं खरीद में तेजी आएगी। वहीं छोटे किसानों के लिए सहूलियत होगी। लेकिन बड़े किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

जिले में लगभग 10 हजार से अधिक बड़ी जोत वाले किसान हैं। जिन्होंने क्रय केंद्रों पर अनाज बेचने के लिए अलग-अलग खातों पर 100 से 150 क्विंटल तक का पंजीकरण कराया है। सत्यापन के बाद उन्हें इतना अनाज बेचने की अनुमति भी मिली है, लेकिन 30 क्विंटल के मानक के चलते अब उन्हें बिचौलियों पर आश्रित होना पड़ेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story