आइआरएडी मोबाइल ऐप पर मिलेगी हर दुर्घटना की डिटेल, 15 मार्च को होगा लॉन्च

आइआरएडी मोबाइल ऐप पर मिलेगी हर दुर्घटना की डिटेल, 15 मार्च को होगा लॉन्च
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आइआरएडी (इंट्रीगेटेड रोड एक्सिडेंट) मोबाइल एप्लिकेशन में अब हर दुर्घटना की डिटेल अपलोड होगी। इस पर एक क्लिक करते ही लोगों को हादसे की फोटो और अन्य सूचना मिल जाएगी। 15 मार्च को एप्लिकेशन लांच किया जाएगा। शनिवार को सदर कोतवाली में दो बाइकों की आपस में टक्कर कराकर इसका रिहर्सल किया गया। 

दुर्घटनाओं के बारे में डिटेल संग्रहण और रिसर्च के उद्देश्य से तमिलनाडु की तर्ज पर यूपी में आइआरएडी एप्लिकेशन लांच किया जाएगा। एनआइसी, पुलिस, परिवहन व यातायात विभाग की संयुक्त टीम को इस काम में लगाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचेगी। हादसे की फोटो, दिन, तारीख, समय, घायलों का विवरण, मौत व घायल होने की सूचना भरी जाएगी। इसके अलावा दिन अथवा रात में घटना हुई, इसका भी जिक्र करेंगे। रात में घटना हुई तो प्राकृतिक रोशन कैसी थी, घायल अथवा मृत व्यक्ति का पेशा व कारोबार, कितने धन व वाहनों का नुकसान हुआ, एफआईआर नंबर, जांच अधिकारी का नाम, रोड का नाम, घटनास्थल के पास लैंडमार्क, सड़क की स्थिति और वाहन की पूरी डिटेल भरी जाएगी। 


इसके आधार पर ही शासन की टीम रिसर्च करेगी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहम्मद सुराका ने बताया कि शासन की मंशा है कि हादसों के कारणों की पड़ताल कर सुधार की कोशिश की जाए। ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाने का ठोस तरीका ढूंढा जा सके। चारों विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। थानावार दो-दो पुलिसकर्मियों को डिटेल अपलोड करने की तरीका बताया गया है। 15 मार्च से एप्लिकेशन को लांच किया जाएगा। सदर कोतवाल अशोक मिश्रा, एसआइ विवेक त्रिपाठी, मनोज पांडेय, आरआइ यातायात अशोक यादव, रोल आउट मैनेजर गौरव पांडेय मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story