ईओ के वाहन ने राहगीरों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर, ग्रामीणों ने चालक को पीटकर किया लहूलुहान 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत के ईओ धीरज कुमार के वाहन ने शुक्रवार को सवैया गांव के समीप पैदल हाईवे पार कर रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ के कोप से बचने के लिए ईओ का चालक वाहन भगाने लगा।

थोड़ी दूर आगे जाने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी। इससे अधिशासी अधिकारी को हल्की चोटें आईं। वहीं ग्रामीणों ने उनके चालक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

जानकारी के अनुसार सैयदराजा ईओ वाराणसी स्थित अपने आवास से शुक्रवार की दोपहर कार से दफ्तर आ रहे थे। सवैया गांव के समीप बारिश से बचने के लिए रमउपुर निवासी मनीष (25) व शहाबगंज के रहने वाले गुरुप्रसाद (34) दौड़कर सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच कार की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ से बचने के लिए ईओ का चालक वाराणसी के भोजूबीर निवासी सोनू (25) कार को भगाने लगा। 

थोड़ी दूर जाने के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। लोगों ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। चालक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। ईओ को भी हल्की चोट आई है। 

घटना की जानकारी होते ही कोतवाल लक्ष्मण पर्वत हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद कार को कब्जे में लेकर थाने भेजा। वहीं चालक समेत तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां इलाज के दौरान गुरुप्रसाद की मौत हो गई। जबकि मनीष की हालत गंभीर होने पर बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story