आनलाइन शापिंग कंपनी का कर्मचारी बन खाते से उड़ाए 10 हजार, साइबर सेल ने कराए वापस
चंदौली। आपकी मेहनत की कमाई पर साइबर जालसाजों की नजर है, जरा सी असावधानी हुई कि खाते से पैसे उड़ा दे रहे। मंगलवार को जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जालसाज ने नामी आनलाइन शापिंग कंपनी का कर्मचारी बनकर भुक्तभोगी को फोन किया। उनके मोबाइल पर शेयरिंग एप्लिकेशन एनीडेस्क डाउनलोड करा दिया। इसके बाद मोबाइल को रिमोट पर लेकर खाते की डिटेल प्राप्त कर ली और बैंक खाते से दो बार में 10371 रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी को पता चला तो भागकर एसपी अमित कुमार के पास पहुंचे। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने पहल कर जालसाज से पैसे वापस कराए।
पुलिस के अनुसार सैयदराजा के वार्ड नंबर दो अतुल कुमार श्रीवास्तव के नंबर पर मंगलवार को फोन आया। दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति अपना परिचय अंतरराष्ट्रीय आनलाइन शापिंग कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। वहीं उनकी बुकिंग की डिलेवरी के लिए मोबाइल पर एनीडेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने का सुझाव दिया। उसकी बात मानकर भुक्तभोगी ने मोबाइल में एप डाउनलोड कर लिया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से दो बार में 10371 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।
इसके बाद भागकर पुलिस के पास पहुंचे। साइबर सेल की टीम ने पहल कर धनराशि वापस दिलाई। प्रभारी अतुल नारायण सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी समय से पुलिस के पास पहुंच गए। इसलिए पैसा वापस करा दिया गया। यदि विलंब हो जाता तो मामला हाथ से निकल जाता। लोग अपने खाते अथवा मोबाइल की डिटेल कभी भी किसी अनजान आदमी से साझा न करें। वहीं परिवार के लोगों को भी इसके बारे में सचेत करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।