हौसलाबुलंद चोरों ने इंडियन बैंक में की सेंधमारी, लाकर तोड़कर आभूषण उड़ाया, कैश चेंबर सेफ
चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गैस कटर से ३९ लाकर काट दिए। इसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के गहने लेकर चंपत हो गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। बैंक व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
शातिर चोर रविवार की देर रात सेंधमारी कर इंडियन बैंक में घुस गए। इसके बाद गैस कटर से बैंक के ३९ लाकर काट दिए। सोमवार की सुबह बैंककर्मी पहुंचे तो अंदर का सारा सामान अस्तव्यस्त व लाकर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। आननफानन में इसकी सूचना पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी। बैंक में ३९ लाकर कटे हुए थे। इनके अंदर रखे आभूषण गायब थे। लगभग ५० लाख का माल चोरी होने की बात सामने आ रही है। बैंक व पुलिस अधिकारियों ने मुख्य गेट बंदकर घंटों तक छानबीन की। इस दौरान चोरी हुए माल का मिलान किया गया। बैंक में चोरी की सूचना के बाद खाताधारक भी पहुंच गए। कई का कहना रहा कि उनके लाखों रुपये कीमती आभूषण लाकर में रखे थे। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि चोर बैंक के पीछे की खिड़की को गैस कटर से काटकर अंदर दाखिल हुए थे। लाकर काटकर उसमे रखा माल चोरी किया। मिलान में बैंक में रखा गया कैश सेफ पाया गया।
चोरों को पकड़ने को तीन टीमें गठित
बैंक में चोरी में की घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीम गठित की गई है। इसके अलावा सर्विलांस व स्वाट टीम को भी लगाया गया है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से सुराग का पता लगाया जा रहा है।
एसपी आवास के समीप दो बैंकों को चोरों ने बनाया निशाना
बैंक में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। पुलिस अधीक्षक आवास के समीप स्थित दो बैंकों को चोर निशाना बना चुके हैं। रविवार की रात इंडियन बैंक का लाकर काटकर आभूषण पार कर दिए। दिसंबर में बैंक आफ इंडिया की छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभी तक पहली घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।