डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा हेतु आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की शुरुआत
चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दिल्ली छोर की ओर एक आपातकालीन चिकित्सा कक्ष सुविधा की शुरुआत की गई। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के मिश्रा व अन्य विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों सहित पॉपुलर हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे।
यह सुविधा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर प्रदान की जा रही है। पूर्व मध्य रेल के सहयोग से वाराणसी स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा यह सेवा प्रदान की जायेगी। पैरामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा के साथ एमबीबीएस डॉक्टर की 24 घंटे उपलब्धता के साथ आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की सुविधा प्रदान की गयी है।
रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का प्राथमिक उद्देश्य उन बोनफाइड रेल यात्रियों को निःशुल्क फर्स्ट एड मेडिकल असिस्टेंस प्रदान करना है, जो अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरने के कारण घायल हो गए हैं। आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा, जिसके लिए एमबीबीएस की न्यूनतम योग्यता वाला एक डॉक्टर और एक/दो प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ को आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में एक छोटी फार्मेसी सेट करने की अनुमति है, ताकि निर्धारित दरों पर दवाओं की बिक्री अन्य बोनफाइड रेल यात्रियों को भी की जा सके। आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता, जब अटेंड करने के लिए कोई घायल बोनाफाइड रेल यात्री न हो, तो निजी चिकित्सकीय परामर्श इच्छुक अन्य बोनाफाइड रेल यात्रियों को दे सकता है, जो 100 रुपये के परामर्श शुल्क तथा दवा या जांच की लागत के भुगतान पर सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं।
ऐसी सेवाओं की दरों को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के अंदर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। दुर्घटना में घायल बोनाफाइड रेल यात्री को आपातकालीन उपचार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी जब उसे आपातकालीन उपचार के लिए आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में लाया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।