नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी संघ मुखर, 132 केवी उपकेंद्र में दिया धरना 

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुरानी पेंशन समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ मुखर हो गया है। संगठन के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को मुख्यालय के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र स्थित मंदिर प्रांगण में धरना दिया। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि सरकार ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो कामकाज ठप कर आंदोलन किया जाएगा। 

वक्ताओं ने तेलंगाना की तर्ज पर संविदा कर्मियों को नियमित करने, संविदाकर्मियों की कार्य के दौरान दुर्घटना पर समुचित इलाज, 14 जनवरी 200 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की मांग की। इसके अलावा पूर्व की भांति कर्मियों को पदोन्नति देने, प्रोन्नति कोटे को बढ़ाकर 25 से 40 फीसद करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्रमश: 4200 व 2600 रुपये वेतनमान देने, नए पदों के सृजन, संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की भांति सभी प्रकार के हित लाभ देने व एरियर के भुगतान, अनुग्रह राशि के भुगतान, पाली भत्ता देने पर जोर दिया। 

कहा कि पिछले काफी दिनों से सरकार के सामने जायज मांगें उठाई जा रही हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा। हर बार आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है। बिजली कर्मियों के हक के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार ने यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो कार्य बहिष्कार व आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

धरना में रमाशंकर मौर्या, मनोज कुमार सिंह, दलसिंगार यादव, सोमारू प्रसाद, रामप्रवेश यादव, विनोद चौहान, चंदन जायसवाल, राहुल कुमार सिंह, विष्णु प्रसाद, वंशनारायण पांडेय, मिथिलेश मौर्या आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story