चंदौली पहुंचे राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त चुनाव प्रेक्षक, तैयारियों का लिया जायजा
चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक रवि रंजन गुरुवार की शाम जिले में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी की जानकारी ली। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने पर जोर दिया। आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। चुनाव में
पारदर्शिता बरती जाए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। मतदान व मतगणना के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाए। कहा, प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड हेल्पडेस्क बनाया जाए।
मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाए। मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए मोबाइल अंदर ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं सुरक्षा प्राप्त कोई भी सांसद, विधायक अथवा वीआइपी मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। जिन मतदाताओं को सहयोगी की जरूरत है, उन्हें मतदान से 48 घंटे पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देना होगा। मतदाता मत पत्र पर एक, दो, तीन अंकित कर वरीयता के आधार पर प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।