चुनाव ड्यूटी कटवाना नहीं होगा आसान, पोर्टल पर अपलोड होगी फोटो और हस्ताक्षर

चुनाव ड्यूटी कटवाना नहीं होगा आसान, पोर्टल पर अपलोड होगी फोटो और हस्ताक्षर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और आरओ के लिए पंचायत चुनाव ड्यूटी कटवाना इस बार आसान नहीं होगा। अधिकारियों की फोटो व हस्ताक्षरयुक्त डिटेल निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन विभाग ने मजिस्ट्रेट और आरओ ड्यूटी में लगे अफसरों को मानक के पोर्टल पर डिटेल अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। 

पंचायत चुनाव के लिए जिले में 102 सेक्टर, 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 आरओ व 113 एआरओ की ड्यूटी लगी है। ई गई है। आयोग ने मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अफसरों की पूरी डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है। 

इस बार खास यह कि अधिकारियों के नाम, पदनाम के साथ उनकी फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करानी होगी। पहले सिर्फ नाम और पदनाम से संबंधित सूचना ही भेजी जाती थी। चुनाव ड्यूटी में आनाकानी करने वाले अधिकारियों की आसानी से ड्यूटी भी कट जाती थी लेकिन आनलाइन प्रक्रिया में अब यह संभव नहीं होगा। 

आपात स्थिति में ही चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिल सकती है। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के साथ ड्यूटी कटवाने की पूरी वजह बतानी होगी। बहरहाल, आयोग के फरमान के बाद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। 

मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही पोर्टल पर डिटेल अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मानक के अनुरूप अधिकारियों की डिटेल पोर्टल पर अपलोड कराई जाएगी। प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story