दुलहीपुर : भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एसके हैदर उरूज का हुआ अभिनंदन
चंदौली। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां लगातार युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दे रही है। इसी क्रम में हाल ही में भाजपा अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ ने चंदौली के युवा नेता और पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महामंत्री एसके हैदर उरूज़ को जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इसके बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का लगातार क्षेत्र में अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है।
इसी क्रम में गुरवार को दुलहीपुर स्थित कयान इंटरप्राइजेज और युम्मी पैम्पर की तरफ से आयोजित अभिन्दन समारोह में क्षेत्रीय निवासियों ने उनका अभिन्दन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी पर खरा उतरने और अल्पसंख्यक समाज के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके सामने क्षेत्र में व्याप्त गन्दगी और कर्बला मार्ग पर बह रहे पानी के समाधान के लिए कहा जिसपर उन्होंने आला अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बात करने का आश्वासन दिया।
इस सम्मान समरोह में फ़ैज़ी जाफरी, राहिब जाफरी, काशिफ जाफरी, डॉ शकील मिर्ज़ा, नवाब फ़राज़ हुसैन, अज़हर हुसैन, अरशद, दबीर, जानशीन, अशरफ, शहंशाह, मोहम्मद अब्बास, मासूम आदि लोगों ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एस के हैदर उरूज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।