दोहरी सफलता : पुलिस ने ग्यारह गोवंशों को कराया मुक्त, गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने बुधवार को दोहरी सफलता हासिल करते हुए वध को ले जाए जा रहे 11 पशुओं को मुक्त कराया। वहीं 600 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली।
वनांचल में पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से जारी है। थाना क्षेत्र के कहुअवा घाट पुल पर पुलिस ने बुधवार की शाम गश्त के दौरान एक पिकअप से छह गोवंश बरामद किया। दूसरी तरफ कहुअवा घाट पुल से एक किलोमीटर दूरी पर औरवाटाड़ गांव के पास एक और पिकअप से पांच गोवंश बरामद किए गए। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने की फिराक में थे।
थानाध्यक्ष राम उजागीर ने बताया कि देर शाम सोनभद्र और बिहार को जोड़ने वाले मार्ग पर गश्त के दौरान पिकअप आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तस्कर वाहन दूर खड़ाकर जंगल में भाग गए। दो मवेशियों की मौत हो चुकी है। शेष मवेशी ग्रामीणों को देखरेख के लिए सुपुर्द किए जाएंगे।
उधर अमदहा पुलिस चौकी की टीम ने बुधवार की शाम स्थानीय दुर्गा मंदिर पोखरा के समीप तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके झोले से 600 ग्राम गांजा मिला। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर पोखरा के पास एक व्यक्ति झोले में अवैध गांजा लेकर खड़ा है, जो किसी का इंतजार कर रहा है। इस पर नौगढ़ थाना और चौकी अमदहां की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नौगही गांव निवासी तस्कर चंद्रेश को गिरफ्तार कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।