रोगग्रस्त फसल की फोटो खींचकर करें वाट्सएप, कृषि विशेषज्ञ देंगे सुझाव
चंदौली। खरीफ की फसलों में रोग और कीटों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालांकि किसानों को अब उचित परामर्श के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। कृषि विभाग ने विशेषज्ञों के नंबर सार्वजनिक किया है। इस पर रोग ग्रस्त फसल की फोटो खींचकर भेजना होगा। फसल में रोग के बारे में लिखकर भी भेज सकते हैं। कृषि विशेषज्ञ तत्काल परामर्श देंगे।
मौसम के प्रतिकूल प्रकोप के चलते धान में झुलसा और खैरा रोग लग रहा है। इसके अलावा अरहर आदि में कीट लग गए हैं। किसान इसके निदान के लिए उचित परामर्श को भटक रहे थे। ऐसे में कृषि विभाग ने खरीफ सीजन की सभी फसलों में रोग के उपचार के लिए मोबाइल पर परामर्श की व्यवस्था की है। इसके लिए मोबाइल नंबर 9452247111, 9452257111 जारी कर दिया है।
इसके अलावा विभाग के कर्मी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का वाट्सएप नंबर 9450243397 भी सार्वजनिक कर दिया है। अपरिहार्य स्थिति में किसान इनके नंबर पर भी मैसेज भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं। किसान फसल में रोग की समस्या होने पर इसकी फोटो खींचकर वाट्सएप पर भेज सकते हैं। इसके अलावा समस्या लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं।
कृषि विशेषज्ञ इसका अवलोकन कर किसानों को उचित परामर्श देंगे। इस पहल से किसानों को घर बैठे उचित चिकित्सकीय परामर्श मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। किसान इन नंबरों पर अपनी समस्या व रोगग्रस्त फसल की फोटो खींचकर भेज सकते हैं। उन्हें घर बैठे उचित सलाह मिलेगी। किसान जांच-परखकर ही कृषि रसायन व दवा खरीदें और खेत में इसका इस्तेमाल करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।