जन चौपाल में बोले डीएम, चुनाव में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली। प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सतर्क हो गया है। पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर अधिकारियों की नजर है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को चहनियां क्षेत्र के बछौली व अमादपुर गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न कराने में सहयोग मांगा। साथ ही किसी के दबाव में आए बगैर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की। अधिकारियों ने उपद्रवियों व अवांछनीय तत्वों को हिदायत भी दी।
डीएम ने कहा जिस तरह से पर्व मनाया जाता है, वैसे ही आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ चुनाव में भी भाग लेना चाहिए। चुनाव को लेकर, सोशल मीडिया में या स्थानीय स्तर पर किसी तरह की भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग किसी प्रलोभन में आए बगैर स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करें। यदि कोई धमकी अथवा प्रलोभन देता है तो इसके बारे में पुलिस को सूचित कर सकते हैं। डीएम ने कोरोना को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माहामारी बढ़ रही है, ऐसे में बचकर मतदान करें। एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करें। समय-समय पर हाथ को साबुन, पानी से धोते रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण मिलें तो बिना विलंब किए तत्काल निजी चिकित्सालय में पहुंचकर जांच और इलाज कराए।
उन्होंने उपद्रवियों को हिदायत दी और कहा कि यदि चुनाव में कोई अशांति फैलाने अथवा चुनौती उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग खुद निष्पक्ष रहें। वहीं अपने घर के सदस्यों को भी फर्जी मतदान न करने के लिए प्रेरित करें। फर्जी मतदान अथवा बूथ कैप्चरिंग करने वाले हवालात की हवा खाएंगे। मतदान केंद्रों पर अनावश्यक रूप से भीड़ करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सभी लाइसेंसधारक अपने लाइसेंसी असलहे जल्द थानों में जमा करा दें। इस दौरान एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।