डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर मुकदमा, कार्यदाई संस्था होगी ब्लैक लिस्टेड
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यालय पर ट्रांजिट हास्टल के निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर मुकदमा व कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। आवास विकास परिषद के अभियंता को लापरवाही पर चेतावनी पत्र जारी करने की कार्रवाई के साथ कलेक्ट्रेट भवन निर्माण में सुस्ती पर राजकीय निर्माण निगम के प्रतिनिधि की क्लास लगाई। उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समयसीमा का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
मुख्यालय पर ट्रांजिट हास्टल के निर्माण पिछले दो साल से कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों ठीकेदार व कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को चेताया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कार्रवाई की। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर में निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट हास्टल की भौतिक प्रगति महज 40 फीसदी होने पर नाराजगी जताई।
कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से जिले में कराए जा रहे कार्यों में तेजी के निर्देश दिए। कहा कि राजकीय इंटर कालेज नियामताबाद, सदर तहसील भवन निर्माण को तय अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम की घोषणा के अनुसार चकिया में लघु सिंचाई की बंधियों का नवीनीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए।
सकलडीहा क्रासिंग पर आरओबी और नवीन कृषि मंडी में सड़कों के निर्माण, सीएचसी मैढ़ी में सोलर पैनल लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। सुस्ती बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत विभागीय अफसर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।