डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीपीआरओ को लगाई फटकार
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की धीमी रफ्तार पर जिला पंचायत राज अधिकारी को फटकार लगाई। निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। गर्मी को देखते हुए हैंडपंपों की मरम्मत पर जोर दिया। चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारियों के निर्वहन में सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करा लिया जाए। नहरों की सिल्ट सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए। किसानों को पानी के लिए दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लघु सिंचाई विभाग जिले में बोरिंग के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें। गर्मी को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए मुकम्मल इंतजाम होने चाहिए। यहां हरा चारा, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएं। ताकि बेजुबानों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए।
सहभगिता योजना के लाभार्थी पशुपालकों को भी समय से भुगतान करें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिकता के आधार पर पंचायत भवनों और परिषदीय स्कूलों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। बोले, जिले में नई सड़कों, पुलों आदि के निर्माण में तेजी लाई जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदनों की त्रुटियां शीघ्र दूर कराएं। ताकि किसानों के खाते में धनराशि पहुंचे। फसल बीमा के दावों के निस्तारण में भी शीघ्रता बरती जाए। डीएम बोले, गर्मी में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसको देखते हुए पंचायती राज विभाग खराब हैंडपंपों के रिबोर और मरम्मत का काम जल्द पूर्ण कराए।
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 8 मर्ई से 28 मई तक होगी आयोजित
पहाड़ी इलाकों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाए। उन्होंने पीडीडीयू नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से नगर में पार्कों के सुंदरीकरण की रिपोर्ट मांगी। कहा कि वार्डों में नियमित साफ-सफाई एवं कूड़ा निस्तारण होना चाहिए। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर अफसरों को सचेत किया। बोले, ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरतें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना के मद्देनजर सभी दफ्तरों में हैंडवास, सैनिटाइजेशन व सफाई का ध्यान रखा जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, पीडी सुशील कुमार, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।