वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के बीच पहुंचे डीएम, महीने में दो बार शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करने का दिया निर्देश

वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के बीच पहुंचे डीएम, महीने में दो बार शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करने का दिया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। बुजुर्गों से आश्रय स्थल में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। वहीं माह में दो बार शिविर लगाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। वृद्धजनों को योगाभ्यास से शरीर को फिट रखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि 15 दिन में वृद्धाश्रम में एक बार स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए। उनके स्वास्थ्य की जांचकर पूरी डिटेल रजिस्टर में नोट करें। हमसभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। जमाना तेजी से बदल रहा है। ऐसे में लोग माता-पिता को भूलते जा रहे हैं। वृद्धजनों को अपनी संतानों से ही परेशानी झेलनी पड़ रही। उनकी मदद के लिए सरकार आगे आ गई है।

उन्होंने बुजुर्गों को सलाह दी कि सुबह योगाभ्यास कर खुद को फिट रखें। शारीरिक सक्रियता, व्यायाम, टहलना, इंडोर गतिविधियों से खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। वृद्धावस्था में शरीर की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धजन को पौष्टिक भोजन दिया जाए। पेंशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएं।

इसके बाद डीएम ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन एक हजार एलपीएम के आक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही जल्द निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story