जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही पर डीएम ने तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जारी की नोटिस

meeting
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण समेत स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई। पीएमजेएसवाई लाभार्थियों का भुगतान लंबित होने पर डीएम ने सदर, चहनियां और धानापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी करने और हर माह सरकारी अस्पतालों में कम से कम दो संस्थागत प्रसव कराने में नाकाम आशाओं की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया। डीएम के सख्त तेवर देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में नजर आए।

उन्होंने कहा, निजी अस्पतालों में भी प्रसव कराए जा सकते हैं, बशर्ते अस्पताल का पंजीकरण होना अनिवार्य है। ऐसा न करने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ को निर्देशित किया कि आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। हर माह सरकारी अस्पताल में कम से कम दो प्रसव न कराने वाली आशाओं की सेवा समाप्ति की जाए। परिवार नियोजन के 576 लाभार्थियों के सापेक्ष 69 लाभार्थियों को ही प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर भी डीएम नाराज दिखे।

उन्होंने शत-प्रतिशत लाभार्थियों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। शहाबगंज, धानापुर व चहनिया में टीकाकरण की प्रगति खराब होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सख्त हिदायत दी। बोले, हर हाल में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ना चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनना चाहिए। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी सामग्री क्रय कर ली जाए। वहीं भवनों का रंग-रोगन भी कराएं। योजनाओं की सही ढंग से मानीटरिंग की जाए। उन्होंने बेहतर काम करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी, एसीएमओ डाक्टर आरबी शरण समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story