डीएम की हिदायत, चुनाव के दौरान अफसर बिना परमिशन मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को निर्देश जारी कर सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी। उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है। यदि बिना उच्चाधिकारियों को बताए गायब हुए तो कार्रवाई तय है। आपात स्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी।
उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हमसभी की जिम्मेदारी है। निर्वाचन कार्य में अधिकारियों-कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति लिए मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई बिना बताए गायब मिला तो उसकी खैर नहीं।
ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं उनके खिलाफ शासन को भी पत्र भेजा जाएगा। जनपद में तीसरे चरण में 26 अप्रैल तो मतदान कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन 13 व 15 अप्रैल को होगा। ऐसे में अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव की जिम्मेदारियां निभाने की हिदायत दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।