डीएम ने दी हिदायत, ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में न आए बाधा
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने रिफिलिंग प्रक्रिया देखी। साथ ही प्लांट संचालक को हिदायत दी कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। डिमांड के अनुरूप सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहे।
डीएम ने कहा ने कहा कि जिले में डिमांड के अनुसार आक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे। अस्पतालों में समय-समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजते रहें। सिलेंडर को रिफिल करते वक्त ठीक ढंग से टंकी की जांच कर लें। जरा सी लापरवाही के चलते बड़ी वारदात हो सकती है।
उन्होंने बिचौलियों को आक्सीजन न देने की हिदायत दी। एसपी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट पर किसी तरह की दुर्व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।